आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव सिन्तीयान की अध्यक्षता में पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर के जन्मदिन पर सिविल अस्पताल रोहड़ू में फल वितरित किए गए। इस अवसर पर रोनू भापटा,जोगिंदर नेगी,अनुप ठाकुर,रंजीत मुख्या,राकेश चौहान,ईशान शोन्ग,एयशवंत ठाकुर,सुधीर शोन्गी,काका मेहता,शुभम ठाकुर,प्रिंस ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।