पक्षियों की मौत को लेकर फतेहपुर, जवाली और देहरा के एसडीएम को डीसी कांगड़ा ने किया अलर्ट

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कांगड़ा। पौंग झील क्षेत्र में करीब 1200 पक्षियों की मौत को लेकर डीसी कांगड़ा ने फतेहपुरए जवाली और देहरा के एसडीएम को अलर्ट कर दिया है। डीसी कांगड़ा ने पक्षियों में बर्ड फ्लू की भी आशंका जताई हैं जिसके लिए आज यानि सोमवार को एक आपाताकालीन बैठक रखी गई है। बैठक में वन्य जीव प्राणी और पशुपालन विभाग के अधिकारी भी भाग लेंगे। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि फतेहपुरए जवाली और देहरा के एसडीएम को अलर्ट कर दिया गया है। अभी तक सिर्फ प्रवासी पक्षियों की ही मौत हुई है। हो सकता है कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई हो।

वहीं मरे हुए पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आ सकती है। इससे पता चलेगा कि पक्षियों की मौत किस वजह से हुई है। उन्होनें बताया कि पौंग झील के किनारे एक किलोमीटर तक के एरिया को मानव गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।  पौंग झील में अभी तक 1177 प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है।