आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में आईजीएमसी अस्पताल के पास जाखू के जंगल में एक शख्स का शव मिलने का मामला सामने आया है। शख्स की गर्दन पेड़ में रस्सी से लटकी हुई थी और धड़ अलग था। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव लगभग पूरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है तथा एएसपी प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया हैं कि आखिरकार यह शव किसका है।
जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार दोपहर को जाखू के जंगल में यह शव देखा गया तथा पुलिस की टीम ने भी पूरे जंगल की छानबीन की लेकिन कोई सबूत नहीं मिला हैं। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उस शख्स की मौत किस वजह से हुई है।
पुलिस का कहना हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि आईजीएमसी अस्पताल से करीब तीन सौ मीटर घने जंगल में किसी शख्स का शव पेड़ से लटका हैं तथा पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पेड़ पर गर्दन लटकी पड़ी थी और शव के हिस्से अलग-अलग हो चुके हैं तथा यह शव करीब दो महीने पुराना है। पुलिस ने बताया कि उन्हें मौके पर जैकेटए चेन और अन्य कपड़े मिले है। और आगामी कार्रवाई की जा रही है।