आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में लगघाटी के रहने वाले नवल ठाकुर का 98 साल की उम्र में देहांत हो गया। उन्होनंे अपने पैतृक गांव भुटठी में अंतिम सांस ली। जिससे पूरे क्षेत्र मंे शोक की लहर है। नवल ठाकुर का नाम एक शख्सियत थे जिन्होनें 16 चुनाव लड़े और सभी में उन्हें जीत हासिल हुई। उन्होनें 12 विधानसभा चुनाव और चार लोकसभा चुनाव भी लड़े।
नवल ठाकुर की दिनचर्या…..
दो साल पहले वह 8 किलोमीटर का रास्ता तय करके कुल्लू पहुंचते थे तथा कुल्लू पहुंचकर सबसे पहले वे जिला पुस्तकालय में समाचार पढ़ते थे और फिर पैदल ही घर पहुंचते थे। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचकर भी वे फिट थे।
गरीबों की करते थे मदद…..
98 वर्ष के नवल ठाकुर की घाटी में एक खासी पहचान भी थी। किसी भी मुद्दे को लेकर वह जनता के समक्ष आते थे और जो जनता के खिलाफ हो उसका भी वह कड़ा विरोध करते थे। खासकर गरीबों की लड़ाई में वे सबसे आगे रहते थे और उनकी मदद करते थे। उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉण् यशवंत सिंह परमार के साथ कई आंदोलनों में भाग भी लिया था। ऐसे में परमार के साथ उनकी घनिष्ठता भी थी।