नालागढ़ के रहने वाले कुलदीप सिंह ऑपरेशन स्नो लैपर्ड में शहीद, परिवार सदमे में

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में नालागढ़ के रहने वाले 41 वर्षीय बटालियन हवलदार मेजर कुलदीप सिंह ऑपरेशन स्नो लैपर्ड के तहत शहीद हो गए हैं जिससे पूरे परिवार में शोक की लहर है। कुलदीप सिंह 10 जुलाई 1999 को सेना में हुए भर्ती हुए थे। उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह बीएसएफ से रिटायर है और चचेरे भाई भी सेना में तैनात है।
शहीद कुलदीप सिंह का पार्थिव देह शनिवार को उनके पैतृक गांव जगतपुर में पहुंचने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि उन्हें साइलेंट अटैक पड़ा।

कुलदीप सिंह की शादी 18 नवंबर 2005 को रेणु देवी से हुई थी तथा वह अपने दो बेटियों को छोड़ गए है। सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने कहा कि 7 जनवरी को सुबह शहीद कुलदीप सिंह वीरगति को प्राप्त हुए हैं। शनिवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर नालागढ़ पहुंचने की उम्मीद है। शहीद के माता-पिता हृदय रोग से पीड़ित हैं तथा उन्हें शहादत की सूचना दोपहर तक नहीं दी गई थी। भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार सदमे में है।