जुब्बल-कोटखाई के वार्ड नंबर 11 से बीडीसी पद के लिए सशक्त दावेदारी पेश कर रही रंजना शर्मा

0
9
जुब्बल-कोटखाई के वार्ड नंबर 11 से बीडीसी पद के लिए सशक्त दावेदारी पेश कर रही रंजना शर्मा
जुब्बल-कोटखाई के वार्ड नंबर 11 से बीडीसी पद के लिए सशक्त दावेदारी पेश कर रही रंजना शर्मा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

जुब्बल। पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस बार चुनावों में पढ़ें-लिखे युवाओं ने इन चुनावों में बढ़-चढ़कर दिलचस्पी दिखाई है और उत्साह से भाग ले रहे हैं। इसी तरह की जुब्बल-कोटखाई के वार्ड नंबर 11 (जय पीड़ी माता) से अपनी सशक्त दावेदारी पेश कर रही हैं मगावटा गांव की रहने वाली रंजना शर्मा। इन्हें चुनाव चिन्ह टेबल लैंप मिला है। मतदाताओं से इन्होंने अपील की है कि मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें और टेबल लैंप पर बटन दबा उन्हें विजयी बनाएं।

एक परिचयः

रंजना शर्मा (रंजू) ने हिमाचल प्रदेश विवि से एसए हिंदी में स्नातकोत्तर और उसके बाद बीएड प्रथम श्रेणी में उर्तीण की है। रंजना को ट्रैन्स्फॉर्मिग एजुकेशन अवार्ड विजेता अवार्ड 2020 पंजाब के महामहिम राज्यपाल विजेन्द्रपाल सिँह बदनौर द्वारा भी सम्मानित किया गया है। रंजना शर्मा का संगठनात्मक प्रबन्धन और प्रशासनिक अनुभव काफी अच्छा रहा है। वे ये दोनों ही जिम्मेदारियां बतौर प्रधानाचार्य हिमालयन पब्लिक सिनियर सकेंडरी स्कूल रोहडू में निभा चुकी हैं।

 

हिमालयन एजुकेशनल सोसाइटी रोहडू और मेरा भारत ट्रस्ट की जहां वे महासचिव हैं तो वही एथनिक वुलन मल्टिपल ओगनिक प्रोडक्ट सोसाययटी की कोषाध्यक्ष का पदभार भी उनके पास हैं।

 

बतौर रंजना शर्मा “उन स्थितियों में कामयाब होती हूं जहां मैं लोगों से मिल सकती हूं, अनौपचारिक बातचीत कर सकती हूं, शिक्षित कर सकती हूँ, निर्देशित कर सकती हूँ और इसके साथ विचार विमर्श, संगोष्ठी, सेमिनार इत्यादि के साथ-साथ उन्हें अपनी सहायता प्रदान कर सकती हूँ।“

 

रंजना शर्मा का व्यक्तिगत प्रोफाइल

रंजना शर्मा गाँव-मगावटा, डाकघर-काईना, तहसील-जुब्बल की स्थाई निवासी हैं। एक आत्मविश्वासी, मुखर और बहुआयामी व्यक्तित्व के साथ साथ अपने जुनून से सामाजिक समानता और न्याय के लिए हमेशा काम करती आई हैं। रंजना अपने गाँव और बाहर के समुदाय में बहुत सम्मानित व्यक्तियों में शामिल हैं। उनका कहना है कि लोगों की समस्याओं का  समाधान ही मेरी राजनीतिक सहभागिता का परिणाम है। अगर आप भी अपने क्षेत्र की विकास की बागडोर किसी सुशिक्षित व समझदार व्यक्ति को देना चाहते हैं तो एक बार रंजना शर्मा पर अवश्य ‌विश्वास करें और टेबल लैंप के सामने का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं।

 

–प्रायोजित