रिटायर्ड आईएएफएस अधिकारी अजय कुमार बने प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, जेपी काल्टा को बनाया सदस्य

0
3
रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी अजय कुमार (फाइल फोटो)
रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी अजय कुमार (फाइल फोटो)
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। हिमाचल प्रदेश वन विभाग में पूर्व पीसीसीएफ (हाफ) अजय कुमार को प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही अधिसूबिजली बोर्ड के पूर्व एमडी जेपी काल्टा सदस्य नियुक्त किया गया है। इन दोनों की नियुक्ति संबंधी  अधिसूचना प्रदेश सरकार ने सोमवार देर शाम को जारी की।

बिजली बोर्ड के पूर्व एमडी जेपी काल्टा
बिजली बोर्ड के पूर्व एमडी जेपी काल्टा

सोमवार को ही निवर्तमान अध्यक्ष डीवीएस राणा सेनानिवृत हुए है। जिसके बाद आयोग में सिर्फ अकेली सदस्या के तौर पर डॉ. रचना गुप्ता ही रह गई थीं। राणा के सेवानिवृति से पहले ही पिछले कुछ दिनों से नए अध्यक्ष के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। माना जा रहा था कि सरकार मंगलवार को नए अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति के आदेश जारी कर सकती है। लेकिन सरकार ने सोमवार देर रात ही आदेश जारी कर दिए।

बिजली बोर्ड के पूर्व एमडी जेपी काल्टा को सदस्य बनाने संबंधी अधिसूचना
बिजली बोर्ड के पूर्व एमडी जेपी काल्टा को सदस्य बनाने संबंधी अधिसूचना