सीमा स्काउटस ने किया आफ व आनलाइन कनेक्ट टू कम्युनिटी कॉन्क्लेव का आयोजन, डीएसपी रोहड़ू रहे मुख्यातिथि

0
4
सीमा सभागार में आयोजित कार्यक्रम
सीमा सभागार में आयोजित कार्यक्रम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

रोहड़ू। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा के सभागार में सीमा स्काउटस ने कनेक्ट टू कम्युनिटी कॉन्क्लेव का आयोजन वीरवार को ऑनलाइन एवम ऑफलाइन दोनो माध्यमों से किया।  कार्यक्रम  में रोहड़ू एवम चुहारा  क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल एवम गांव के  प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । आयोजन के दौरान डीएसपी रोहड़ू  सुनील नेगी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  https://www.aadarshhimachal.com/swabhiman-party-will-cooperate-in-the-struggle-of-four-thousand-fourlane-affected-baldev-raj-sood/

कार्यक्रम में प्रारंभ में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ब्रिजेश चौहान ने सभी अतिथियों एवम प्रतिभागियों का पधारने पर स्वागत अभिनंदन किया  और स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने में उनके सहयोग का आह्वान किया। भविष्य में सीमा स्काउट्स के माध्यम से युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग की पेशकश की। कार्यक्रम में  राज्य मुख्यालय से विशेष तौर पर मौजूद  पंकज गुप्ता राज्य प्रबंधन कमिश्नर (स्काउट्स ) द्वारा सामुदायिक स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीमा स्काउट्स को बधाई दी एवम सभी प्रतिभागियों को स्काउटिंग क्या, क्यों और कैसे? विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और  सतत विकास लक्ष्य की पूर्ति के लिए रोहड़ू क्षेत्र की आवाम को स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहयोग के लिए आह्वान किया।

साथ ही राज्य मुख्यालय के सम्पूर्ण सहयोग की पेशकश की । कार्यक्रम के दौरान रोवर स्काउट लीडर डॉक्टर अश्वनी कुमार शर्मा द्वारा सीमा स्काउट्स की भविष्य योजना को साझा किया गया। कम्यूनिटी मोबलाइजेशन विषय पर पंकज शर्मा ने चर्चा की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोहड़ू वासियों को स्काउटिंग आंदोलन से जोड़कर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़कर उनको स्वाबलंबी एवम  स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना एवम उनका शहक्तिकरण करना ताकि युवा पीढ़ी व्यस्त रहकर  संपूर्ण क्षेत्र के  संपोषणीय विकास में अहम योगदान दे सकें ।