आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली के नार्थ ओक में शुक्रवार सुबह एक बहुमंजिला भवन गिर गया है। घटना आज सुबह पांच बजे की बताई जा रही। जानकारी के अनुसार इस भवन के नीचे खुदाई का काम चल रहा था। भारी बारिश के कारण भवन को नुकसान पहुंचा और ये गिर गई।
बता दें कि इस जगह का दौरा शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया था। इस इमारत के असुरक्षित होने के बाद इसके आसपास के भवनों को भी खतरा पैदा हो गया था।
बताया जा रहा कि भवन गिरने के कारण इसके साथ वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण पुए हिमाचल में कहीं डंगे गिरने और सडकों को भी कई जगह नुकसान पहुंचने का समाचार है।
महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि भवन के गिरने के कारणों की जांच की जाएगी। ये छः मंजिला भवन है। असुरक्षित घोषित होने के बाद पिछले कल ही प्रशासन ने इसे खाली करवा लिया था और मौके पर जाकर शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्थिति का जायजा ले प्रभावितों को हर सम्भव सहायता देने के निर्देश दिए थे।
शुक्रवार सुबह ही सूचना मिलते ही उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी मौके पर पहुंचे और हुए नुकसान का जायजा लिया।उन्होंने एसडीएम और एमसी की टीम को जांच करने के निर्देश दिए हैं। उधर भारी बारिश और बर्फबारी से ऊपरी शिमला में एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.जिला के नारकंडा, खड़ापत्थर, खिड़की,चांशल में ताजा हिमपात हुआ है.
लगातार बर्फबारी से सड़कों पर आधा फ़ीट से ज्यादा बर्फ जम गई है जिससे यातायात भी प्रभावित हो गया है. फिलहाल रामपुर,रोहड़ू,चौपाल, डोडरा क्वार जाने वाली सरकारी बसों की आवाजाही को रोक दिया गया है.अभी भी बर्फबारी के क्रम जारी है जिससे सड़क साफ करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.उधर ,भारी बारिश से सेब,खुमानी, प्लम ,मटर, टमाटर समेत गेंहू और जौ की फसलें भी पूरी तरह से तबाह हो गई है.सेब बागीचों में जहां पहले ओलावृष्टि ने कहर बरपाया वहीं बर्फबारी ने सेब की टहनियों और फूलों को नष्ट कर दिया है जिससे आम किसान बागवानों को भारी नुकसान हो हुआ है.जिला प्रशासन ने हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए हैं और जल्द ही हुआ नुकसान का आंकलन करने को कहा है ताकि प्रभावितों को मुआवजा दिया जा सके।