आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोरोना संक्रमण संकट की दूसरी लहर के दौरान लोगों को मानसिक रूप से दृढ़ता प्रदान कर इससे लड़ने के लिए प्रेरित करती शॉर्ट फिल्म अथवा जिंगल का निर्माण कर जागरूकता प्रदान की जाएगी। हिम सीने सोसाइटी एक सोच शिमला ने आयोजित वर्चुअल बैठक के तहत आज यह निर्णय लिया। सोसाइटी की उपाध्यक्ष भारतीय कुठियाला ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी संकट की इस घड़ी में लोगों को जानकारी व जागरूकता प्रदान कर उन्हें कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए मानसिक बल प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि जिंगल वा शॉर्ट फिल्म निर्माण के लिए मनोवैज्ञानिकों व चिकित्सकों तथा संबद्ध संकाय के लोगों को इसमें शामिल कर विषय तैयार किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकारों को करोना के दौरान राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार व अन्य स्तरों पर बातचीत कर समन्वय स्थापित करने के प्रयासों को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न निर्णय भी लिए गए। सोसाइटी के विस्तार के लिए कार्य योजना को क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिसके तहत प्रदेश में विभाग संयोजक ओं की नियुक्ति शामिल है।
सोसाइटी के वार्षिक कार्यक्रमों के तहत राज्य स्तरीय शॉर्ट फिल्म निर्माण फेस्टिवल जोकि महा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाना संभावित है को करोणा संक्रमण के दृष्टिगत इसके आयोजन प्रारूप पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सचिव संजय सूद, , सदस्य वीर बहादुर, अनुराग, कपिल शर्मा, योगराज व अन्य सदस्यों ने वर्चुअल बैठक में भाग लिया।