आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने तीन निजी लैब को सैंपल के होम कलेक्शललन की अनुमति देल दी है। सैंपल लेने वाले तीन निजी लैब और उनके मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।
अभी फिलहाल देहरादून के लिए यह व्यवस्था की गई है क्योंकि यहां मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने एसआरएल लैब, डॉ लाल पैथ लैब और बौंठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दी है। आप इन नंबरों पर फोन करके घर में सैंपल टेस्ट करवा सकते हैं।