आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौतों ने आज तक के सारे पिछले रिकार्ड तोड़ डाले हैं। आज सवार्धिक 4190 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जबकि सर्वाधिक 56 लोगों की मौत भी हुई है। आज आए मामलों में प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 1605, मंडी में 518, सिरमौर में 482, बिलासपुर में 317, हमीरपुर में 300, शिमला में 281, चंबा 267, सोलन 230, ऊना से 119, कुल्लू से 42, लाहौल-स्पिति 16 और किन्नौर से 13 नए मामले सामने आए हैं।
आज आए नए मामलों के बाद अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की सँख्या 29513 पर पंहुच गई है जबकि अब तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,22,906 पर पंहुच गई है। इसके अलावा आज हिमाचल में कोरोना संक्रमण के कारण रिकार्ड 56 मौतें दर्ज हुई हैं। इनमें शिमला से चार, सिरमौर से 9, सोलन से 8, गुना से तीन, हमीरपुर से दो, बिलासपुर से तीन, मंडी से छह और जिला कांगड़ा से 21 लोगों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में आज 2363 लोग स्वस्थ होकर घर गए है। जिसमें बिलासपुर से 159 चंबा से 117 हमीरपुर से 100 कांगड़ा से 584, कुल्लू से 108, लाहौल स्पीति से 10, मंडी से 302, शिमला से 209, सिरमौर से 247, सोलन से 413 और ऊना से 114 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 91573 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। जबकि 27 लोग प्रदेश के बाहर जा चुके हैं।