सराहनीय: कोरोना काल में निजी खर्च से संक्रमितों की सेवा कर रहे प्रधान नरेश ठाकुर

0
7
कोरोना काल में निजी खर्च से संक्रमितों की सेवा कर रहे प्रधान नरेश ठाकुर
कोरोना काल में निजी खर्च से संक्रमितों की सेवा कर रहे प्रधान नरेश ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कोरोना काल की भयावहता से निपटने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में टुटू की समीपवर्ती पंचायत बागी में संक्रमित आने वाले रोगियों की सेवा के लिए यहां के प्रधान नरे ठाकुर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। बागी पंचायत में कोरोना रोगियों का पता चलने के बाद प्रधान नरेश ठाकुर ने पंचायत में सेनेटाईज करने का काम किया। साथ ही आइसोलेशन में रह रहे रोगियों के डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य के बारे में पता किया और उनको किसी भी दिक्कत आने पर तुरंत संपर्क करने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस: 260 जवान ड्यूटी के दौरान हुए संक्रमित, 55 जवानों सहित दो एसएचओ अभी भी लड़ रहे कोरोना से जंग

इतना ही नहीं यह अपने निजी खर्च से प्रतिदिन कोरोना रोगियों को फल और सब्जियां भी बांट रहे हैं। नरेश ठाकुर ने बताया कि अब तक सरकारी स्तर पर संक्रमित रोगियों के लिए आर्थिक अनुदान नहीं मिलता था तो ऐसे में उन्होंने अपने निजी खर्च से ही रोगियों के जरूरत का सब सामान मुहैया करवाया। उन्होंने पंचायतों को कोविड रोगियों को अनुदान मिलने की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा का भी स्वागत किया है।