आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरादून। राज्य में कोरोना का कहर अब कुछ कम होने लगा है। हालॉकि मौतों का आंकड़ा कम नहीँ हुआ लेकिन संक्रमण की दर कम हो गई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, आज राज्य में 7,051 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है, जबकि 2,071 नए संक्रमित पाए गए हैं | 95 लोगों की जान आज संक्रमण के कारण गई है|
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने पालमपुर के परौर में 250 बि्स्तरों की क्षमता के मेकशिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण
राज्य में संक्रमित होने वाले की कुल संख्या 3,15,590 है, जिसमें 2,54,654 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, 5,430 लोगों ने संक्रमण के बाद राज्य छोड़ दिया है कुल 5,927 लोग इस संक्रमण के कारण जान दे चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या अब घटकर 49,579 हो गई है |
जनपदवार बात करें तो आज अल्मोड़ा में 82 , बागेश्वर में 32, चमोली में 175, चंपावत में 42, देहरादून में 423, हरिद्वार में 264, नैनीताल में 223, पौड़ी में 164, पिथौरागढ़ में 64, रुद्रप्रयाग में 114, टिहरी में 48, उधम सिंह नगर में 355 तथा उत्तरकाशी जनपद में 85 नए संक्रमित पाए गए |