सेवा ही संगठन को लेकर दूंन भाजपा की ग्राम केंद्रों पर वर्चुअल बैठकें

0
4

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

सोलन। सेवा ही संगठन कार्यक्रम को लेकर भाजपा दूंन मंडल वर्चुअल के माध्यम से ग्राम केंद्रों पर बैठकों का आयोजन कर रहा है। हल्के के कुल 27 ग्राम केंद्रों में से ढेला, बिलांवाली, लोदिमाजरा, बद्दी, सौढ़ी, किशनपुरा आदि अधिकांश ग्राम केंद्रों पर वर्चुअल  बैठकों  का आयोजन कर कार्यकर्ताओ को कोरोना महामारी में कोरोना से पीड़ित व उनके परिवार की सहायता करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर जागरूक करता है। अधिकांश बैठकों में विधायक परमजीत सिंह पम्मी, जलप्रबंधन बोर्ड के वाईस चैयरमेन दर्शन सैनी, मण्डल प्रधान बलबीर ठाकुर ग्राम केन्द्र अध्यक्ष के माध्यम से बताते है।
इस वर्चुअल बैठक में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, एजेंट, पन्ना प्रमुख व अन्य कार्यकर्ता शामिल होते है। और वह अपने विचार व समस्याए भी बताते है। बिलांवाली ग्राम केंद्र की बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि सेवा की भावना से किया हुआ कार्य ही असली सेवा कहलाता है और जिस प्रकार हम किसी को दुख में हम उसकी मदद करते है वह पीड़ित जीवन भर याद रखता है।भाजपा कार्यकर्ता की यही पहचान है कि वह समाज मे आने वाली किसी भी विपत्ति का डटकर मुकाबला करे और पीड़ित की हर सम्भव सहायता करें।बददी ग्राम केंद्र की बैठक सोमवार को हुई जिसमें 4 बूथों के करीब 3 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।
ग्राम केंद्र अध्यक्ष कृष्ण कौशल की अध्यक्षता में हुई बैठक मण्डल प्रधान बलबीर ठाकुर ने कहा कि हमे अपने बूथों में कोरोना महामारी से कितने लोग पीड़ित है उनसे या उनके परिवार से सम्पर्क साध कर अपनी सुरक्षा करते हुए उनकी सहायता करे।वेक्सीन लगवाने के लिए भी जागरूक करे। नगर परिषद बददी के उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता ने बताया कि नगर परिषद बददी के सभी वार्डो को सेन्टाइज़ कर दिया गया है। न सभी कार्यकर्ता लोगो के सम्पर्क में है। वर्चुअल बैठक में कोरोना काल मे  पार्टी के कार्यकर्ता व उनके सगे सम्बधी जिनको खोया है। उनके प्रति शोक प्रकट किया गया। कृष्ण कौशल ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुमित शर्मा,सचिव जिला सोलन सोलन सरवन चंदेल,नप बददी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र दिप्पा,वाईस चेयरमैन मान सिंह मेहता, तरसेम चौधरी,उपाध्यक्ष हरनेक ठाकुर,अमर चंद,प्रमोद,कुलवंत चौधरी, मोनू कौशल,लवली ठाकुर,प्रीतम सिंह,जसविंदर,गिरधारी लाल,चारुविन्द,नेक राम सहगल, सुनील ठाकुर,दिनेश काकू,अजय कौशल आदि शामिल हुए।