नाहन के जिम संचालकों में निराशा, प्रदेश सरकार से की जिम खोलने की मांग

0
5
नाहन के जिम संचालकों में निराशा, प्रदेश सरकार से की जिम खोलने की मांग
नाहन के जिम संचालकों में निराशा, प्रदेश सरकार से की जिम खोलने की मांग
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
नाहन। सिरमौर जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में प्रदेश सरकार द्वारा जिम खोले जाने की अनुमति न दिए जाने से जिम संचालकों में रोष है। जिम संचालकों का कहना है कि चुंकि अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीमी हो गई है। वहीं ऑन लॉक सहित अन्य गतिविधियों को प्रदेश में शुरू किया जा  चुका है। मगर मनुष्य देह की चुस्त दुरुस्त बनाने वाले जिम अभी बंद पड़े हैं। इसके चलते जिम संचालकों में खासा रोष है। जिम संचालकों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करके जिम चलाए जाएंगे। जिम संचालकों ने सरकार से जल्द जिम खोलने की अनुमति देने की मांग की है।
जिला मुख्यालय नाहन की बात की जाए तो वर्तमान में यहां पर करीब 8 जिम हैं।  इनमें युवा विशेषज्ञ ट्रेनर से तकनिकी तरीकों से बॉडी फिटनेस की ट्रेनिंग लेकर हेल्थ व व्यवसायिक लाइन में जाने के लिए तैयारी करते है। यह क्षेत्र पिछले डेढ़ वर्ष से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। 6 बार के मिस्टर हिमाचल, 2 बार उत्तरी भारत के 50 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में बॉडी बिल्डर व ट्विस्ट अवर लाइफ नाहन के मास्टर ट्रेनर मनीष सेठी ने कहा कि उन्होंने जिम पर 30 से 35 लाख की इन्वेस्टमेंट कर आधुनिक फिटनेस मशीनों को जिम में लगाया है। इसमे रोजाना के खर्चों के अलावा मशीनों के रखरखाव, कर्मियों का भी खर्चा लॉक डाउन के चलते निकालना बेहद मुश्किल भरा है। लिहाजा प्रदेश सरकार प्रदेश में जिम संचालकों को भी राहत देते हुए जिम खोलने की अनुमति दे।