पांवटा साहिब: पांवटा साहिब गिरी नदी में भारी बारिश होने के कारण जल स्तर बढ़ गया है। बीते सोमवार रात गिरी नदी में अचानक दोनो ओर से जल स्तर बढ़ जाने की वजह से सालवाला के समीप एक परिवार नदी के बीच एक टापू पर फंस गया।
जानकारी के अनुसार पुरुवाला में तकरीबन 9:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की सालवाला के निकट गिरीनदी के बीच बने टापू पर एक गुज्जर समुदाय का परिवार फंस गया है। परिवार में दो आदमी, एक औरत वह एक बच्चा अपने पशुओं सहित वहां एक डेरे में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें: “हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने लाया कहर: बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त“
नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए परिवार के मुखिया ने राहत बचाव टीम को कॉल कर रेस्क्यू के लिए मदद मांगी। जिसके बाद डीएसपी पांवटा वीर बहादुर व एसडीएम पांवटा देर रात्रि मौके पर पहुंचे।
प्रदेश व क्षेत्र में भारी बारिश होने कारण जटौन गिरी डैम से पानी छोड़ने की वज़ह से गिरी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस टीम सहित फायर स्टेशन पांवटा साहिब से एक बचाव दल मौके पर भेजी जा चुकी है। साथ ही एसडीएम पांवटा व डीएसपी पांवटा भी देररात से मौके पर हैं।
बताया जा रहा है कि जटौन डैम रेणुका जी में एसडीएम द्वारा डैम के सभी गेटो को बंद करने के बाद पानी का बहाव कम हो जाने पर गिरीनदी में फसें लोगो को आसानी से निकाला जा सका। टापू पर फंसे परिवार के सभी 6 लोग और 30 मवासियों को टयूब, रसियों और गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू किया गया है।