शिमलाः टीकाकरण को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे कारगर मार्ग माना गया है. हिमाचल प्रदेश टीकाकरण में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है प्रदेश के दो लाख 33 लाख 71 हजार 284 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है जबकि 10 लाख 45 हजार 115 लोग पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके हैं. इस तरह प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 44 लाख 16 हजार 399 पर जा पहुंचा है.
नियमों का पालन जरूरी
देशभर में कोरोना की का कारण अच्छी खासी रफ्तार में चल रहा है. हालांकि देश भर के कई राज्यों से टीका तरीकों की कमी की बात भी सामने आ रही है. देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बना हुआ है. ऐसे में सभी के लिए जरूरी है कि कोरोना से बचाव के नियमों का सही तरह पालन किया जाए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. महामारी के दौर में सब कुछ सरकार-प्रशासन पर नहीं छोड़ा जा सकता है. ऐसे में सभी के लिए जरूरी है कि नियमों का सही तरह किया जाए.