हिमाचल में बनेगा देश का पहला महाशक्तिपीठ म्‍यूजियम, प्राचीन मूर्तियों की मिलेगी जानकारी

0
6

शिमला: विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयनादेवी को मिलेगी अब एक नई पहचान. शक्तिपीठ नयनादेवी को पहला म्यूजियम आफ महाशक्तिपीठ बनाया जा रहा है. जिससे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश का पहला म्यूजियम आफ महाशक्तिपीठ के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए मंदिर समिति ने कवायद शुरू कर दी है.

डायरेक्टर म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी चंडीगढ़ डाक्‍टर पीसी शर्मा ने बुधवार को नयनादेवी पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम भी मौजूद रहे. उन्होंने माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस मौके पर सुभाष गुतम ने उन्हें माता की चुनरी व चित्र देकर सम्मानित किया.

पीसी शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि नयनादेवी शक्तिपीठ पर बनने वाला म्यूजियम प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का पहला ऐसा म्यूजियम  होगा, जिसे म्यूजिक आफ महाशक्ति पीठ के नाम से जाना जाएग. म्यूजियम में मंदिर के इतिहास और यहां मौजूद प्राचीन मूर्तियों का विवरण रखा जाएगा. शोधकर्ता को भी इस प्रोजेक्टर से बहुत आस हैं, ताकि वह मंदिरों के बारे में और ज्यादा शोध कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि म्यूजियम काम जल्द शुरू किया जाएगा.

पीसी शर्मा ने बताया कि इस म्यूजियम प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए लोगों के सुझावों पर भी अमल होगा.  म्यूजियम में सात सेक्शन होंगे जिनमें मंदिर निर्माण, यहां की मूर्तियों, कारीगरों, लेखों तथा इतिहास आदि की समस्त अलग-अलग तरह की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. इस मौके पर उनके साथ मंदिर न्यास के सहायक अभियंता प्रेम शर्मा, संस्कृत कालेज के प्रिंसिपल डा. नरोत्तम शर्मा और मंदिर न्यासी भी मौजूद रहे.