विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ मांगे न पूरी होने पर 2 अगस्त से करेगा कार्मिक भूख हड़ताल

0
8

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ की प्रदेश पदाधिकारी की अहम बैठक 27 जुलाई 2021 को संघ कार्यलय काली बाड़ी शिमला में हुई .
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री दूनी चंद ठाकुर ने विद्युत बिजली बोर्ड प्रबंधक पर आरोप लगाया कि वह तकनीकी कर्मचारियों की समस्यायों को जानबूझ कर लटका रहा है व जो माँगे मानी हुई है उनको जल्द लागू करें.

यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने जा रहे लोंगो के लिए होगा विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन

अगर विद्युत बोर्ड प्रबंधक मांगों को लागू नहीं करता है तो कल से समस्त तकनीकी कर्मचारी काले बिल्ले लगा कर 7 दिनों तक काम करेगा और02 अगस्त से कर्मचारी राज्य कार्यालय विद्युत मुख्यालय शिमला में भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

यह भी पढ़े: प्रदेश में गत सप्ताह Corona पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत की गई दर्ज

प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि वह भी 21 जनवरी 2019 में की गई घोषणा को लागू करवाएं, जिसके लिये सर्विस कमेटी की बैठक करने के भी आदेश दें, क्योंकि इस में प्रदेश सरकार की ओर से वित्त सचिव का होना अनिवार्य होता है. उनको भी निर्देश दें कि वह भी बैठक में सहयोग करें.