कुल्लू के एक मकान में रात को लगी अचानक भीषण आग, चैन से सो रहा था परिवार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भुंतर से तीन किलोमीटर दूर जचनी गांव में ढाई मंजिला मकान में आग लग गई. आग से घर की ऊपरी मंजिल जल कर राख हो गई. आग लगने से करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. जबकि हादसे में 30 लाख रुपये की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है. आग शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे लगी.

Ads

जब घर में आग लगी तो परिजन गहरी नींद में सो रहे थे. फिर यहां अफरातफरी मच गई. हालांकि ग्रामीणों और दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से अचानक धुआं और आग की लपटें निकलती देखी गईं. ग्रामीणों ने दमकल विभाग को पत्र सौंपा.

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन उनके सारे प्रयास विफल रहे. इससे घर की ऊपरी मंजिल जल कर राख हो गई. जबकि निचली मंजिल को दमकलकर्मियों के साथ बचा लिया गया है. दमकल अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि डोला सिंह गांव जचनी तहसील भुंतर के घर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बताया गया कि 30 लाख रुपये की संपत्ति को आग से बचा लिया गया है.