किन्नौर भूस्खलन: राहत और बचाव अभियान जारी, अब तक 15 की मौत, 2 घायलों की हालत गंभीर

0
5

शिमला: हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले में हुए भीषण भूस्खलन में दबे लापता व्यक्ति की तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है. पिछले बुधवार को किन्नौर जिले के निगुलसेरी में भूस्खलन के तीसरे दिन एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई है.

खोज एवं बचाव दल ने आज सुबह 5.30 बजे घटना स्थल पर फिर से बचाव कार्य किया. घटना स्थल से अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं. जबकि 15 और लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. इस दुखद घटना में अब तक 14  लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है, जिसमें 2 की हालत गंभीर है. इस बीच, आज सुबह लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर अनुमंडल के नालदा गांव के पास एक और भूस्खलन की घटना हुई, जिससे चंद्रबाघा नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया.

इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि, एहतियात के तौर पर सभी डाउनस्ट्रीम गांवों को खाली करा लिया गया है. नदी से मलबा हटाने के लिए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी है.