किन्नौर : रिकांगपियो-मंडी बस पर स्लाइडिंग जोन पर फिर गिरे पत्थर, दो लोग हुए घायल

0
7

किन्नौर:

किन्नौर में बुधवार सुबह हुए भूस्खलन के हादसे के बाद गुरवार देर रात तक सर्च ऑपरेशन चला जिसके बाद उस रूट को रात को 9 बजे से सुबह 9 बजे तक बंद कर दिया गया था. जिसे सुबह सुचारू किया गया तो रूट से जारी एक एचआरटीसी बस पर स्लाइडिंग जोन को पार करते समय पत्थर करने लगे जिसमें 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें मौके से तुरंत अस्पताल भेजा गया.

बता दें की एचआरटीसी बस पर मंडी से रिकांगपियो स्लाइडिंग जोन को पार कर रही थी, इसी बीच बस में पथराव हो गया जिसमें एक लड़के और एक महिला को कुछ चोटें आईं. घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी भावनगर लाया गया.