बिलासपुर से चंदेल
बिलासपुर। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आते कैंची मोड से श्री नैनादेवी जी रोड लगभग 18 किमी और भाखडा से श्री नैनादेवी जी 20 किमी, लेकिन ये दोनों रोड सरकार की अनदेखी के शिकार हैं और इन सडकों की ओर कोई ध्यान नहीं देता। श्री नैनादेवी जी – कैंची मोड रोड ही एकमात्र रोड जो श्री नैनादेवी जी को जिला मुख्यालय बिलासपुर व राज्य मुख्यालय से जोड़ता है।
सरकार व प्रशासन का ध्यान केवल श्री नैनादेवी जी – टोबा रोड पर रहता है। पंजाब रोडवेज व Pepsu की श्री नैनादेवी जी – जनाली – कैंची मोड होती हुई कई बसें चंडीगढ़ व पटियाला आदि स्थानों के लिये चलती थी। श्री नैनादेवी जी से नंगल वाया भाखड़ा डैम ऊना व देहरा डिपो के 4 बस रुट चलते थे। जिनमें से एक ज्वालाजी जी के लिये चलती थी। इन दोनों सडकों पर ये सभी बसें बंद हो चुकी हैं।
हिमाचल सरकार व बिलासपुर प्रशासन से स्थानीय निवासियों का विनम्र अनुरोध है कि इन दोनों सडकों की स्थिति सुधारी जाये और श्री नैनादेवी जी से दिल्ली वाया कैंची मोड, चंडीगढ़ तथा हरिद्वार के लिए वाया कैंची मोड़, चंडीगढ़ एक रात्रि बस सेवा चलाई जाये। इसके साथ-साथ रोपड़ से श्री नैनादेवी जी वाया किरतपुर साहिब, कैंची मोड भी एक बस सेवा चलाई जाये क्योंकि नकराणा, टरवाड और स्वाहन आदि पंचायतों के दर्जनों गांवों की जनता का इन स्थानों के लिये आना जाना वाया कैंची मोड़ ही होता है।
श्री नैनादेवी जी से ज्वालाजी वाया भाखड़ा डैम, ऊना, अंब व नैहरियां बस सेवा के इलावा श्री नैनादेवी जी से ऊना वाया भाखड़ा डैम भी एक बस चलाई जाये|समाजिक कार्य कर्ता सतपाल शर्मा व स्थानीय निवासियों का कहना है की प्रदेश सरकार व प्रशासन जल्द से जल्द हमारी इन समस्याओं की तरफ धयान दे और हमारी समस्याओं का समाधान करें।