सोलन नगर निगम की विशेष बैठक चढ़ी हंगामे की भेंट, पानी की नई दरें होनी थी तय

0
6

सोलन: सोलन नगर निगम की विशेष बैठक आज हंगामे की भेंट चढ़ गई . विशेष बैठक शहर में पानी की नई दरें तय करने को बुलाई गई थी . नगर निगम की बैठक महापौर पूनम ग्रोवर की अध्यक्षता में हुई. बैठक शुरू होने के बाद जैसे ही पानी के बिल को लेकर चर्चा शुरू हुई तो भाजपा के पार्षद नारे लगाते हुए बैठक से बाहर चले गए. पानी की नई  दरों को पहली अक्टूबर से सोलन शहर के 17 वार्डो में लागू किया जाएगा. इसके तहत लोगों को प्रत्येक माह 100 रुपये में 12500 लीटर पानी मिलेगा. इससे अधिक पानी का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता से सामान्य बिल लिया जाएगा. गौरतलब है कि वर्तमान में लोगों से 24 रुपये प्रति हजार लीटर के हिसाब से पानी का बिल लिया जा रहा है. इन दरों में संशोधन करते हुए फैसला लिया गया है कि पहली अक्टूबर से 12500 लीटर पानी इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता से प्रत्येक माह 100 रुपये बिल लिया जाएगा. यानी दो माह में नगर निगम 200 रुपये में 25 हजार लीटर पानी मुहैया करवाएगी.

नगर निगम की महापौर पूनम ग्रोवर का कहना है कि भाजपा पार्षद हंगामा करने के उद्देश्य से बैठक में आए थे और चर्चा में भाग लिए बगैर ही बाहर चले गए. उन्होंने बताया कि  ये दरें ऐसे लोगों पर लागू नहीं होंगी जिन्होंने पानी का बिल व हाउस टैक्स बीते कई माह से नहीं दिया है. जिन लोगों के पानी के मीटर खराब हैं या लगाए ही नहीं है.

वहीं भाजपा पार्षद मीरा आनंद  का कहना है कि कांग्रेस ने जो वादे नगर निगम चुनाव के दौरान किए थे उनमें से कोई भी पूरा नहीं हो पाया है. कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा था कि लोगों को 100 रुपये में पानी दिया जाएगा. कांग्रेस द्वारा मुफ्त में पानी दिए जाने का वादा किया गया था. शहर में कूड़ा भी मुफ्त उठाए जाने की बात कांग्रेस ने कही थी. हाउस टैक्स कम किए जाने का वादा भी कांग्रेस द्वारा चुनाव के दौरान किया गया. इनमें से किसी भी मुद्दे पर बैठक में चर्चा नहीं हुई. भाजपा ने नगर निगम में सभी वादों को पूरा किए जाने के लिए कांग्रेस को दस दिन का समय दिया है. इसके बाद भाजपा अपनी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद आगामी राणनीति बनाएगी.  इसके अलावा बैठक में आजीविका मिशन के तहत तैनात किए सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसे आगामी कार्यवाही के लिए सरकार को भेजा जाएगा.