108 ईएमटी संगीता शर्मा के बेहतरीन काम को देखते हुए 108 की वार्षिक पत्रिका में मिला स्थान

0
4

शिमला : हिमाचल प्रदेश के जीवनदायनी 108 की ईएमटी संगीता शर्मा ने अभी तक अपने कार्यकाल में जिंदगी और मौत की बीच जंग लड़ रही असंख्य जिंदगीयो को अपने बेहतरीन कार्य से मौत से बचाया है.

ऐसे कई केस है जिसमें उन्होंने बेहतरीन कार्य किया है. इसके लिए उनका नाम 108 की सालाना मैगजीन में कंपनी द्वारा प्रकाशित किया गया है . जिसमें उनकी उपलब्धि को दर्शाया गया है. जिस से उनका मनोबल बढ़ा है. व भविष्य में बेहतरीन कार्य करने की बात संगीता ने कही है. संगीता के अनुसार पीड़ित मानवता की सेवा करना ही उनका मुख्य ध्येय है.

कोविड काल मे 108 में तैनात पूरे स्टाफ के कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता 108 के कर्मचारियों ने दिन रात एक कर कोविड में अपनी सेवाएं देकर लोगो की जिंदगी बचाई. निश्चित तौर पर सरकार प्रशासन को भी चाहिए कि 108 में तैनात कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जाए ताकि वे बेहतरीन सेवाएं दे सके.