हादसा : देर रात 200 फीट नीचे नदी में गिरी पिकअप, गाड़ी के उड़े परखच्चे, 3 लोगों की मौत

0
3

चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में तीसा मार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है. यह हादसा बुधवार रात करीब 12 बजे के बाद हुआ है.

बताया जा रहा है की यह रास्ता सिंगल वे लेन है और रस्ते के संकरे होने की वजह से यह हादसा हुआ है. जिसमें पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हो करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी है. हादसे के समय गाड़ी में तीन लोग सवार थे. हादसे में मरने वाले तीनों लोगों के शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी से बरामद किए गये हैं.

चंबा पुलिस ने फ़िलहाल हादसे के कारणों के बारे में कुछ साफ़ नहीं किया है बल्कि जांच जारी है की बात कही है. हादसे की पुष्टि पुलिस कंट्रोल रूम चंबा ने की है और साथ बताया है की हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

जानकारी के अनुसार, हादसा बुधवार रात करीब 12 बजे हुआ है. जिसमें पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हो 200 मीटर नीचे नदी में जा गिरी है. नदी में पिकअप गिरने की वजह से हादसे का शिकार हुए लोगों को ढूंढने के लिए काफी देर तक सर्च अभियान चलाया गया. जिसके बाद मृतकों का शव काफी समय बाद कुछ पता चला. असल में वाहन सवार पानी के तेज बहाव में बह गए थे इसलिए घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर तीनों के शवों को बरामद हुए है.

जानकारी के मुताबिक हादसा काफी दर्दनाक था, पिकअप के पत्थर से टकराने की वजह से परखच्चे उड़ गए थे. रेस्क्यू टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तो उन्होंने वहां पर गाड़ी को नदी में गिरा हुआ पाया. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस सड़क पर यह हादसा हुआ है वह सिंगल रोड है. रोड सिंगल होने की वजह से आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. मामूली सी गलती भी यहां ड्राइवर की जान पर भारी पड़ जाती है.