आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ग्राम पंचायत घेच कोहबाग में महिला मंडल कोहबाग के चुनाव सर्वसमत्ति से संपन्न हुए। चुनावों के लिए महिलाओं का सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें 12 गांव की महिलाओं ने भाग लिया। सर्वसमत्ति से सीमा चौहान को महिला मंडल कोहबाग की कमान सौंपी गई और उन्हें महिला मंडल का प्रधान चुना गया । इसके अलावा पुष्पा देवी को मंडल का सचिव चुना गया । कोमल ठाकुर को सह-सचिव, कल्पना शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया । इसके अलावा सात महिलाओं को कार्यकारी सदस्यों के रुप में चुना गया । अन्य महिलाओं को सदस्य के रुप में चयनित किया गया ।
महिला मंडल कोहबाग विकास खंड मशोबरा का सम्मानित संगठन है जिसे गांव में निस्वार्थ सेवाओं के लिए नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह से सरकार ने सम्मानित किया है । महिला मंडल ने कोहबाग एवं कालीहटटी के साथ लगते गांव में महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गांव के विकास के लिए जागरुक भी किया और अनेक स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर आत्मनिर्भर बनाने की पहल की ।
महिला मंडल की नवनिर्वाचित प्रधान सीमा चौहान ने बताया कि पंचायतों में महिला मंडल की अहम भूमिका हैं । आज आधी आबादी की भूमिका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पंचायतों को सहयोग करेगा और षीघ्र ही महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए भी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा । महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई, बैग आदि बनाने, आचार मुरब्बा आदि बनाने के प्रषिक्षण प्रदान करने की पहल करना उनकी प्राथमिकता रहेगी । इतना ही नहीं, गांव के विकास में भी स्वैच्छिक योगदान के लिए महिलाऐं सेवाऐं प्रदान करेंगी । उन्होंने सरकार से मांग की है कि महिलाओं के लिए महिला मंडल भवन और इस प्रकार के प्रशिक्षण के लिए सहयोग करें ताकि इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा सके ।