पूर्व एसपी का मामला संज्ञान में आने के बाद चुप क्यों रहे विधायक: आई डी भण्डारी, वरिष्ठ नेता (आप) व पूर्व डीजीपी (हिप्र)
ऐसे आरोप पुलिस विभाग को हतोत्साहित करने वाले: आई डी भण्डारी
शिमला : आम आदमी पार्टी ने दून विधानसभा से भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी की कथित वीडियो क्लिप पर विधायक समेत जयराम ठाकुर सरकार को घेरा है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल के पूर्व डीजीपी आई डी भण्डारी ने एक बयान जारी करते हुए विधायक से इस वायरल वीडियो क्लिप पर सफाई की मांग की है.
आई डी भण्डारी ने विधायक परमजीत सिंह पम्मी से सवाल किया है की जब पूर्व एसपी का मामला उनके संज्ञान में आया उन्होंने तभी उसको क्यों नही उठाया.
उन्होंने आगे कहा कि अगर परमजीत पम्मी उक्त सवाल का जवाब नही दे सकते तो विधायक खुद संदेह के घेरे में आ जाते है.
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के विधायक और मंत्री लगातार ऐसे बयान देकर प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अपमान कर रहे है जो नाकाबिले बर्दाश्त है.
अपनी 35 साल की पुलिस की नौकरी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप जनता की सेवा में दिन रात लगे रहने वाले पुलिस विभाग को हतोत्साहित करते है.
साथ ही उन्होंने बीजेपी को सलाह दी कि ऐसी द्वेषपूर्ण बयानों से परहेज करें और अगर ऐसे मामलों में जरा सा भी संदेह है तो जांच कर दोषियों को सज़ा दे.