आदर्श हिमाचल ब्यूरो। विकासनगर। गणेश चतुर्थी के चलते शुक्रवार से ही क्षेत्र में धूम रही। मंदिरों में गूंजते भगवान भगवान गणेश के भजनों ने माहौल को भक्ति में डुबोये रखा। श्रद्धालुओं ने भी स्नान ध्यान के बाद घरों से लेकर मंदिरों तक भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की। शिव मंदिर सेलाकुई में भोर से ही गणेश चतुर्थी की धूम रही। सुबह आठ बजे आरती के बाद मंदिर में गणेश महाराज की मूर्ति स्थापित कराई गई। इस दौरान विशेष पूजा अर्चना का आयोजन भी हुआ। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए बप्पा की प्रतिमा का स्थापित किया। इस मौके पर अध्यक्ष शूरवीर सिंह, प्रकाश भट्ट, अशोक नेगी, भगवती देवी, अंजली देवी, नीतिश कुमार, डालचंद, धीरज आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। बाबूगढ़ स्थित श्री अन्नतेश्वर महादेव मंदिर में भी विधि विधान से गणपति की प्रतिमा को विराजमान कराया गया। गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने गणपति महाराज की प्रतिमा को स्थापित कराया। इस मौके पर सुनीता, सरला, कमलेश, मुन्नी, विमला, मनोज चौहान, संजीव चौहान, अभिषेक, विशाल, विनय, पवन, अमन आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। उधर, हरबर्टपुर में शिव मंदिर समिति की ओर से मंदिर में गणपति की प्रतिमा को विराजमान कराया गया। जिनकी अगले दस दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा को जल धारा में विसर्जित किया जाएगा। इस मौके पर अमित कपिल, विनोद सैनी, संजय त्यागी, दिनेश कनौजिया, अमन गर्ग, हेमंत, प्रदीप गुप्ता, सचिन गुप्ता, उत्तम, सतीश शर्मा, संजय गौड, अभिषेक, मुदित बंसल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
Shoolini University
Latest article
मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग – अनिरुद्ध सिंह
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । तीन दिवसीय ऐतिहासिक जन्दायिक छिब्बर बिशु मेला का समापन गदेवग में सोमवार को किया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास...
योजनाओं की बहाली के लिए प्रयास युद्धस्तर पर जारीः उप-मुख्यमंत्री
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आपदा ग्रस्त सराज घाटी में राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों...
मुख्यमंत्री ने बांस प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यहां हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के निदेशक मंडल की 215वीं बैठक...