विकासनगर। पछुवादून क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर एक बार फिर स्थानीय जनता की उम्मीदें जगी हैं। शुक्रवार को उप शिक्षाधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य आरपी अग्रवाल, बीआरसी सत्येंद्र रावत ने केंद्रीय विद्यालय के लिए डाकपत्थर में चिह्नीत सिंचाई विभाग की जमीन का निरीक्षण करने के बाद सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ बैठक की। बैठक में जमीन की पैमाइश के साथ ही हस्तांतरण संबंधी मसलों पर मंथन किया गया। एक सप्ताह पहले विधायक मुन्ना चौहान ने शिक्षा विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि चयन संबंधी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान बैठक में सिंचाई विभाग की डाकपत्थर स्थित जमीन केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित किए जाने पर सहमति बनी थी। जिसके बाद विधायक ने दोनों ही विभागों को भूमि हस्तांतरण संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। विधायक ने बताया था कि केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर उनकी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी वार्ता हो चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जमीन का निरीक्षण करने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों जमीन की पैमाइश और हस्तांतरण प्रक्रिया की कार्यवाही पर चर्चा की।