शेखर शर्मा सर्वसम्मति से चुने गए कोटी कॉलेज के पीटीए अध्यक्ष

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला: डिग्री कॉलेज कोटी की नई पीटीए कार्यकारिणी का सोमवार को आमसभा में सर्वसम्मति से गठन किया गया । जिसमें शेखर शर्मा अध्यक्ष , रामस्वरूप शर्मा को उपाध्यक्ष और सहायक प्रोफेसर गिरिश कपूर को सचिव चुना गया । इसी प्रकार इंद्र सिंह शांडिल सह सचिव, कृष्ण सिंह कोषाध्यक्ष, दिनेश शर्मा, सलाहकार, संतराम शर्मा ऑडिटर, और मोहनलाल शर्मा तकनीकी सदस्य चुने गए । अभिभावक- शिक्षक संध की बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 कमलेश ठाकुर ने की । उन्होने नई पीटीए कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के सृजन में नई कार्यकारिणी अपना पूर्ण सहयोग देगी ।

 

तदोपरांत पीटीए की नई कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष शेखर शर्मा ने बताया कि कॉलेज में पुस्तकालय तथा स्मार्ट रूम की मुरम्मत करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसके अतिरिक्त कॉलेज के खेल मैदान का बेहतरीन ढंग से विकास किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को स्पोर्टस की अच्छी सुविधा मिल सके । इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक यमुना दत शर्मा भी मौजूद रहे ।