शिमला : हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित हो रहे जन मंच में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया है. अभी-तक जन मंच के दौरान 1,609 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई हैं. इनमें से अधिकांश शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया है.
जहां एक बढ़ती कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर में इस बार भी जन मंच को स्थगित किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सरकार ने सभी एहतियातों को बरते हुए जन मंच का आयोजन किया, जिसमें सभी जिला प्रशासनों द्वारा सभी सुरक्षा और एहतियाती उपायों का ठीक से पालन किया जा रहा है.
इस बार शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के कलबोग में जन मंच की अध्यक्षता की. इसमें 76 शिकायतें प्राप्त हुई और 73 का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष को शीघ्र निराकरण के लिए विभिन्न विभागों को भेजा दिया गया है.
इस बार विशेष यह रहा कि जन मंच के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. इसमें 78 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 30 मरीजों को जांच के बाद नि:शुल्क दवाएं दी गईं है. साथ ही इस अवसर पर 43 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण भी हुआ है. मौके पर विभिन्न प्रकार के सात प्रमाण पत्र और छह म्यूटेशन भी तैयार किए गए है.