शिमला : हिमाचल भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर अन्तरमहाविद्यालय निबन्ध ,भाषण और कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . सहायक आचार्य डॉ बविता ठाकुर की अगुआई में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गेयटी थियेटर शिमला में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
जिसमें महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका शर्मा ने निबन्ध लेखन में राज्य स्तर में तीसरा स्थान तथा सर्वजीत कौर ने भी कविता लेखन में तीसरा स्थान प्राप्त किया . महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सी बी मेहता ने विद्यार्थियों को बधाई दी और आपकी कला को और अधिक निखारने का आशीर्वाद प्रदान किया.