सांसद मोबाइल स्वास्थ्य (SMS) सेवा ने लिखा नया अध्याय: राहुल शर्मा

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

भाजपा आई.टी.विभाग के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं हमीरपुर जिला प्रभारी राहुल शर्मा ने कहा कि पिछले साढे 3 सालों में 6 लाख से ज्यादा लोगों की जांच, उपचार और दवाइयां निशुल्क ‘सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा’ द्वारा दी गई हैं।

 

केंद्रीय सूचना, प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा 14 अप्रैल 2018 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुरू की गई सांसद स्वास्थ्य मोबाइल (SMS) सेवा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बाद अब पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए वरदान साबित होगी, भारतवर्ष में इस तरह की पहल करने वाले अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर पहला संसदीय क्षेत्र बनाया था अब हिमाचल पहला राज्य बनने जा रहा है।

 

16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर अनुराग ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया के कर कमलों से 15 और मोबाइल मेडिकल यूनिट को हिमाचल रवाना किया था।

 

 

राहुल शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर के इस अस्पताल सेवा में लिपिड प्रोफाइल, एलएफटी, केएफटी, क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, बीयूएन, शुगर, ग्लूकोज, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी जैसे 40 टेस्ट घर द्वार पर निशुल्क किए जा या रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कोरोना ने दस्तक दी थी, तो सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने कोरोना महामारी से निपटने में भी हिमाचल वासियों को पूरा सहयोग दिया था और 36000 से ज्यादा लोगों का कोरोना की प्राथमिक जांच करके अपनी उपयोगिता साबित कर दी है।

 

पिछले दिनों अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे प्रदेश के लिए राहत सामग्री भेजी गई थी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 3 ऑक्सीजन प्लांट हमीरपुर, घुमारवीं व हरोली के पलकवाह स्थापित किए गए थे।

 

प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अनुराग ठाकुर हमेशा प्रयासरत रहे हैं और सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा नया अध्याय लिख रही हैं।