आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आगाज हो गया है। फेस्ट का शुभारंभ रविवार को पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समापन कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। मसूरी रोड मालसी स्थित सॉलिटेयर फार्म में पर्यटन विभाग की ओर से फिक्की (एफएलओ) के सहयोग से उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया गया है।
मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एडवेंजर टूरिज्म की बहुत संभावना हैं। धार्मिक टूरिज्म से उत्तराखंड को आर्थिक रूप से उतना फायदा नहीं है, जितना इको टूरिज्म और एडवेंजर टूरिज्म से उत्तराखंड को है। उन्होंने कहा कि हर दृष्टिकोण से ट्रैकिंग, रीवर राफ्टिंग, पैरा ग्लाइडिंग आदि से हमारे यहां साहसिक पर्यटन की ज्यादा संभावना है। वन मंत्री ने कहा कि यूरोप समेत दुनिया के कई देशों से ज्यादा बेहतर हमारे यहां एडवेंटर की संभावना हैं।
समस्याओं का समाधान वन विभाग और पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से मिलकर कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि हमने महसूस किया कि कोविड के बाद एक बार फिर लोग पहाड़ के तरफ आ रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से संभावनाएं और बढ़ेंगी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।