चंबा: चंबा-भरमौर एनएच पर चलेडघार के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिस कारण उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उपचार मेडिकल कालेज चंबा में चल रहा है.
भरमौर के खलैली गांव निवासी हरिकृष्ण (चालक) तथा चमन लाल व लाहल निवासी जीत राम कार नंबर एचपी-46-3040 में सवार होकर बुधवार देर रात लाहल से भरमौर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान जब कार चलेड घार के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. खाई में कार के गिरने से तेज आवाज सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी.
सूचना देने के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन खाई गहरी होने के कारण घायलों को तुरंत नहीं निकाला जा सका. कुछ ही समय में एंबुलेंस सहित पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को निकालने के प्रयास तेज किए गए. कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया, जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया. जहां, सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
इसके साथ ही डाक्टरों ने घायलों की हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया. सभी घायलों का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिस स्थान से कार खाई में गिरी थी, वहां से खाई काफी गहरी है.