आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रुद्रपुर। केआईटीएम कॉलेज बिगराबाग के छात्र तुषार डोरा की टीम द्वारा आदि कैलाश तक साहसिक यात्रा पूरी कर रिकॉर्ड बनाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कृत किया। केआईटीएम कॉलेज के होटल मैनजमेंट के छात्र तुषार डोरा अपनी 6 सदस्यीय टीम सूर्य कमल, युवराज गुरुंग, दीपक सामंत एंव अन्य दो छात्रों के साथ खटीमा से आदि कैलाश तक की साहसिक यात्रा साईकिल से पूरी की ।
इन्होंने यात्रा 2 सितंबर को प्रारंभ कर 4 अक्तूबर को नगर पहुंचकर समाप्त की थी। जिनको सीएम धामी ने बधाई देकर देहरादून आने के लिये आमंत्रित किया था।
इस बीच टीम देहरादून सीएम कार्यालय पहुंची। सीएम धामी ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान टीम ने सीएम धामी को अपने अभियान के बारे में जानकारी दी एव पर्यटन की संभावनाओं पर भी सुझाव दिए।