लापता: छितकुल में ट्रैकिंग पर निकले 11 ट्रैकर हुए लापता, 6 दिन से हैं लापता, ITBP की टीम करेगी रैस्क्यू

0
6

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश जिला किन्नौर के हर्षिल लवखागा से होते हुए छितकुल ट्रैकिंग पर निकले 11 लोग लापता हो गए हैं. यह जानकारी डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने दी है. उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को कुछ ट्रैकर हर्षिल से लवखागा होते हुए छितकुल के रानी कंडा के ट्रैकिंग पर निकले थे, जिसकी सूचना उन्हें उत्तराकाशी की ट्रैकिंग कम्पनी व सबंधित विभाग द्वारा दी गई है.

उन्होंने बताया कि जानकारी अनुसार 8 ट्रैकर व उनके साथ खाना बनाने वाले 3 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है, ऐसे में कल सुबह आईटीबीपी की टीम छितकुल के रानी कंडा होते हुए इन सभी ट्रैकरों को तलाश कर रैस्क्यू करने का काम करेगी. इसके बाद ही अधिक जानकारी दी सकती है.