किसान विरोधी नीतियों के चलते पार्टी के प्रदेश संयोजक अनूप केसरी की,अध्यक्षता में राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भी सौंपा।

0
5
  • आदर्श हिमाचल ब्यूरो

  • शिमला ,हिमांचल प्रदेश आम आदमी पार्टी ने आज शिमला में सरकार की जनता विरोधी नीतियां, खासकर देश की मोदी सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध लाए गए तीन काले कानूनों के रहते किसान पिछले लगभग 10 महीनो से सड़क पर हैं।जब की इस अवधि में 600 से भी ज्यादा किसानों की मौत भीहो चुकी है। इतना ही नही प्रदेश में फोर लेन निर्माण के चलते किसानों को विस्थापित किया गया है।सरकार द्वारा किसानों को न उचित मुआवजा दिया जा रहा है और न ही उनके किसी प्रकार के पुनर्वास की कोई योजना प्रदेश सरकार ने अमल में लाई है। किसान विरोधी इन जवलंत मुद्दों के चलते प्रदेश आम आदमी पार्टी ने सरकार को चेतन करने हेतु एक जलूस निकाला जो पार्टी मुख्यालय शिमला से 26.10.21.को 11बजे महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश के कार्यालय पहुंच कर एक रैली में परिवर्तित हुआ।
  • इस रैली में पार्टी के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अनूप केसरी,पूर्व डीजीपी पुलिस आईडी भंडारी,उपाध्यक्ष हरिदत्त शर्मा,प्रवक्ता एसएस जोगटा,एवम पार्टी में कार्यकारिणी के पदाधिकारी समेत तमाम विधान सभाओं एवं प्रकोष्ठों के प्रधान और सचिव एवं कार्यकर्त्ताओं ने शिरकत की।
  • उक्त रैली को पार्टी के संयोजक के इलावा कई वक्ताओं ने संबोधित भी किया।जिसमे भारत सरकार एवं प्रदेश की सरकारों की जनता विरोधी पोल खोली।जिसमे प्रदेश की वर्तमान जय राम सरकार को आड़े हातों लेते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि जनता से सीधे जुड़े मुद्दों को जिस तरह से दरकिनार और अनदेखा किया जा रहा है।वो सरकार की जनता के प्रति एक सोची समझी साजिश है।जिसके चलते जनता तथा किसानों और बागवानों के साथ सरा सर अन्याय हो रहा है। जिसका बदला जनता आगामी चुनावों में लेने वाली है।
  • प्रवक्ता एसएस जोगटा ने जनता के हितों से खिलवाड़ करने तथा जिस तरह से प्रदेश में फोर लेन के चलते जनता की उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण करके उन्हे उचित मुआवजा न देना।इतना ही नही इस कारण विस्थापित हुए किसानों का उचित पुनर्वास के अभाव में सरकार द्वारा उनकी अनदेखी करना।किसानों बागवानों को उनकी उपज को हुए नुकसान तथा एक स्वस्थ एमएसपी का न होना। देश और प्रदेश के किसानो के विरुद्ध लाए गए तीन काले कानूनों के चलते किसान लोग पिछले लगभग 10 महीनो से सड़कों पर होने के उपरांत 600 से भी ज्यादा किसानों की मृत्यु होने पर उन्हें किसी तरह का मुवावजा न देना इत्यादि मुद्दे आज की रैली की प्रमुख सुर्खियां बनी।
  • शिमला से प्रैस को जारी एक बयान में प्रदेश आम आदमी पार्टी प्रवक्ता एसएस जोगटा ने आगे कहा की पार्टी का प्रदेश सरकार के विरुद्ध इस तरह की किसान विरोधी नीतियों के चलते पार्टी के प्रदेश संयोजक अनूप केसरी,अध्यक्षता में पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिसमे पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी इत्यादि ने इस बाबत भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिमला के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा।
  • जिसमे प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की भूमि को फोर लेन निर्माण हेतु अधिग्रहण करने के चलते उन्हें उचित मुआवजा न देना एवं इस कारण विस्थापित हुए किसानों का उचित पुनर्वास न करना। भारत सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध लाए गए तीनों काले कानूनों को रद्द न करने जैसे कई मुद्दों से प्रधान मंत्री महोदय को उक्त ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया और उनसे आग्रह किया कि वो इस बाबत हस्तक्षेप करें और सरकार को उक्त तमाम मुद्दों को तुरंत सुलझाने के निर्देश पारित करने की कृपा भी करें।