उपचुनाव:किन्नौर में तीन पंचायतों के लगभग 19 सौ मतदाताओं ने किया चुनावों का पूर्ण बहिष्कार, जंगी थोपन जलविद्युत परियोजना का कर रहे विरोध

0
8

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर की 3 पंचायतों के करीब 19 सौ मतदाताओं ने मतदान का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। तीन पंचायतो के 6 पोलिंग बूथों में से रारंग के आर्यन पोलिंग स्टेशन में बाहरी लोगों के चार मत पड़े। स्थानीय निवासी में किसी ने भी मत नही डाला। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। इसके अलावा कानम पंचायत में भी डाफल्स स्पोर्ट्स क्लब ने तीन पंचायतों का समर्थन करते हुए मतदान में हिस्सा नही लिया। इस तरह रारंग पंचायत अब रारंग पंचायत के 1080 मतदाता, जंगी पंचायत के 500 से अधिक और आकपा पंचायत के 298 मतदाताओ ने उपचुनाव से दूरी बनाई। केवल रारंग पंचायत के आर्यन पोलिंग बूथ में 4 बाहरी लोग जिन में दो पुरुष दो महिलाएं शामिल है मतदान किया।जिलाधीश किन्नौर एवं निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि किन्नौर जिला के रारंग, जंगी व आकपा 3 पंचायतों में किसी भी स्थानीय व्यक्ति ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। यहां तक कि रारंग मतदान केंद्र में मतदान के लिए गई पोलिंग पार्टी ने भी मतदान नहीं किया। बाकी बूथों में जो बोटिंग हुई है वह पोलिंग के लिए गई पार्टियों ने अपने मत का प्रयोग किया।