रोहडू बहुतकनीकी के छात्र ने प्रदेशभर में पाया तीसरा स्थान

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

राजकीय बहुतकनीकी रोहड़ू के छात्र आशू कुमार ने डी.फार्मेसी के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।यह संस्थान प्रदेश का प्राचीनतम है। यही पर ही सबसे पहले डी.फार्मेसी कोर्स शुरू किया गया था।

 

आशू कुमार को बधाई देते हुए संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मोती शर्मा, प्रवक्ता श्री महेश चौहान, श्री उदय चौहान, मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि आशु कुमार एक निर्धन परिवार से संबंधित होने के बावजूद भी पढ़ाई के साथ साथ अन्य सभी गतिविधियों, खेलकूद,सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभाता रहा है।

 

विभागाध्यक्ष श्री शशी कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ विवेक शर्मा ने भी इस छात्र को इसकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि संस्थान के सभी विधार्थियों को इस छात्र की उपलब्धि से प्रेरणा लेनी चाहिए और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपने संस्थान और परिवार का नाम रोशन करना चाहिए।

 

तथा बहुतकनीकी किन्नौर स्थित रोहड़ू की जनपद अभियान्त्रिकी की छात्रा पल्लवी टंडंन ने अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।विभागाध्यक्ष श्री रमन जंबाल ने छात्रा को उसकी उपलब्धि पर उसको बधाई दी।