चंबा: चंबा के रहने वाले अभय को नासिक में कैप्टन अभय को अवार्ड ऑफ़ विंग्स से नवाजा गया. अब कैप्टन अभय आर्मी एविएशन में अपनी सेवाएं देंगे. चार वर्ष तक सेना में सेवाएं देने के बाद अभय ने जनवरी 2021 में एविएशन ट्रेनिंग आरंभ की थी. जो शुक्रवार को पूरी हो गई है. 11 अक्तूबर 1990 में जन्मे कैप्टन अभय के पिता राज सिंह राणा फायर ऑफिसर के पद से सेवानिवृत हुए हैं. जबकि माता बिमला राणा एनएचपीसी से अधीक्षक पद से सेवानिवृत हुई हैं. आठवीं तक की पढ़ाई चंबा में हासिल करने बाद वे उच्च शिक्षा के लिए चंडीगढ़ पहुंचे.
बारहवीं कक्षा के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से बीटेक की डिग्री हासिल की. जिसके बाद उन्होंने बेंगलूरु में डेढ़ वर्ष के लिए एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी की. इस दौरान उन्हें आईएमए में प्रवेश का मौक़ा मिला और वह अपने सपना को पूरा करने की राह पर चल दिए. कैप्टन अभय ने बताया कि उन्हें बचपन से ही देश सेवा करने की इच्छा थी. यही कारण है कि इंजीनियरिंग करने के बाद भी उन्होंने सेना में देश सेवा करने का निर्णय लिया.
उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें अपने दादा सेवानिवृत सूबेदार उधम सिंह राणा के किस्सों से काफी प्रेरणा मिलती थी. वह हमेशा अपनी बहादुरी के किस्से सुनाया करते थे. जिससे देश सेवा का जज्बा पैदा हुआ. बहरहाल, कैप्टन अभय की इस उपलब्धि से उनके अभिभावकों सहित जिला चंबा में खुशी की लहर है. सेंट स्टीफन स्कूल चंबा के प्रधानाचार्य विशाल स्त्रावला ने अभय को शुभकामनाएं दी है.