एसएफआई का 21वां राज्य सम्मलेन नारेबाजी से शुरू, दो दिवसीय सम्मेलन में होगा नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो सोलन।

एसएफआई का 21वां राज्य सम्मेलन मांगों को लेकर नारेबाजी से शुरू हुआ। दो दिवसीय इस सम्मेलन में एसएफआई की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा। नई शिक्षा नीति और छात्र संघ चुनाव इस सम्मेलन के मुख्य मुद्दे हैं इन पर चर्चा और रणनीति भी यहां से बनाई जाएगी।

बता दें कि एसएफआई छात्र संगठन का दो दिवसीय राज्य सम्मलेन सोलन में होना तय हुआ था, जिसका आज पहला दिन है। बाजार में रैली की परमिशन न मिलने के चलते एसएफआई ने सोलन कॉलेज परिसर में यह नारेबाजी की और प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। इस दौरान न शिक्षा नीति, छात्र संघ चुनाव और पीटीए फण्ड अहम मुद्दे रहे जिनका नारेबाजी के साथ प्रचार किया गया।

एसएफआई प्रदेश सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने से पहले हिमाचल में इसे लागू करने को लेकर सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। प्रदेश में शिक्षा की हालत खराब है कॉलेज खोल दिए जाते हैं लेकिन न कॉलेज के पास भवन होता है न अध्यापक। इसके अलावा प्रदेश के कॉलेजों में पीटीए के नाम पर करोड़ों रुपए इकट्ठा होता है लेकिन इसका इस्तेमाल कहां होता है इसकी जानकारी सरकार और विवि प्रशासन साझा नहीं कर रहा।

यहां सीधे तौर पर छात्रों की लूट हो रही है। साथ ही प्रदेश में छात्रों के लोकतांत्रितक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। अप्रत्यक्ष चुनाव करवाकर सरकार अपने चहेते संगठन को ही परिसर में प्रतिनिधि चुन रही है। इसलिए प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करना भी इस सम्मलेन का मुद्दा रहेगा।

अमित ठाकुर ने बताया कि इस सम्मलेन में एसएफआई की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा। जिसमें सभी राजनीतिक और छात्र मुद्दों पर चर्चा के बाद उन पर संघर्ष करने की रणनीति बनाई जाएगी।