आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी):
दून हल्के के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोधीमाजरा में एक अतिरिक्त कमरे का निर्माण जन सहयोग द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में स्पेस रेमेडीज बरसोंन (लोधीमाजरा) के एमडी संदीप धीमान द्वारा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोधीमाजरा को एक लाख रूपये का चेक भेंट किया।
उनके साथ ही पंचायत के पूर्व उपप्रधान एवम दून भाजपा महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान द्वारा 21 हजार रुपये भेंट किए गए। प्रधानाचार्य बलजिंदर कौर ने संदीप धीमान तथा कश्मीरी लाल धीमान का इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से धन्यवाद किया। इस अवसर पर मीनाक्षी ठाकुर, अंजू चौधरी, श्याम लाल धीमान, अमर सिंह, मोनिका, सुनीला सूद, मनजीत सिंह, अरुणिमा, रमेश कुमार, धर्मपाल और सभी अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।