सात दिवसीय एन एस एस शिविर के तीसरे दिन संभव संस्था की अध्यक्ष में प्रतिभा कंवर मौजूद रहीं

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

सोलन: बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के तीसरे दिन संभव संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा कंवर मौजूद रहीं।

 

शिविर के तीसरे दिन एन एस एस स्वयसेवकों ने प्रभारी पूनम शर्मा के साथ प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर कुनिहार के परिसर की सफाई की जहाँ पर जगदीश अत्री प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट ने एन एस एस स्वयंसेवकों को प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर सम्बन्धित जानकारी दी I

 

श्रोत व्यक्ति के रूप में प्रतिभा कँवर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य है: ‘ मैं नहीं बल्कि आप’। यह लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को बनाए रखता है और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करता है और साथी मनुष्यों के लिए विचार दिखाने के लिए भी।

 

उन्होंने सभी एन एस एस स्वयंसेवकों से अपील की कि वह जीवनपर्यंत समाज व् राष्ट्र की सेवा के प्रति तत्पर रहे I उन्होंने कहा की इस प्रकार के शिविरों से जहाँ युवाओं में साथ काम करने की भावना जागृत होती है,वहीँ शारीरिक श्रम करने से युवा स्वस्थ रहता है I

 

उन्होंने छात्रा एन एस एस स्वयंसेवकों को सशक्त बनने और अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया I एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा और मुख्याध्यापिका सुषमा और उप-प्रधानाचार्या किरण जोशी ने श्रोत व्यक्ति रतन तंवर, प्रतिभा कँवर को एन एस एस कैप, बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I इस अवसर पर अध्यापक वर्ग मिनाक्षी गुप्ता, मीरा देवी, संजय कुमार और अमर देव भी मौजूद रहे I

 

मंच का संचालन करते हुए मीरा देवी ने श्रोत व्यक्ति रतन तंवर और प्रतिभा कँवर का इस शिविर में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया I सांय काल में एन एस एस स्वयंसेवकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से मानवाधिकार पर चलचित्र दिखाए गये और विषय पर चर्चा की गई व् उसके उपरान्त स्वयसेवकों ने अपने अपने समूह में भाग लेकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया I