परवाणू में गुणवत्ता व पारदर्शिता से होंगे काम

0
4

आदर्श हिमाचल सोलन

 

 परवाणू: परवाणू के सेक्टर पांच में साई मंदिर के सामने लगे डंगे में दरार आने से नगर परिषद के कार्यों पर एक बार फिर लोग सवाल करने लगे हैं। बता दें कि यह डंगा समाजसेवी सतीश बेरी के बेटे द्वारा लगाया गया था तथा इस डंगे को लगे अभी कुछ ही महीने का समय बीता था।

 

डंगे में दरार आने पर हालाँकि खुद समाज सेवी सतीश बेरी ने इसकी जाँच की मांग नगर परिषद से की है। परन्तु इस घटना से आहत होकर नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा ने इस मामले की गंभीरता से जाँच के आदेश दिए है। निशा शर्मा ने इस मामले में एक बैठक नगर परिषद में रखी। जिसमें इस डंगे के साथ अन्य सभी कार्यों पर गुणवत्ता जाँच की बात कही।

 

उन्होंने कहा कि नगर परिषद में अब होने वाले सभी कार्यों की गुणवत्ता जाँच अनिवार्य की जाएगी। नगर परिषद के कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ नगर परिषद सख्त कदम उठाएगी तथा लापरवाही से काम करने वाले ठेकेदारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

 

उन्होंने कहा कि हम गलत काम का साथ नहीं देंगे न ही गलत काम करने की किसी को शय देंगे। निशा ने कहा कि डंगे में दरार के कारणों का पता लगाया जा रहा है यदि गलती ठेकेदार की है तो उसे भुगतान करना पड़ेगा।

 

इस बारे में कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि डंगे में दरार के कारणों का पता लगाने के लिए टेक्निकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। किसी के साथ भी गलत नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट में जो सामने आएगा उसके अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी। हालाँकि बारिश के कारण जिला में कई जगह डंगों व सड़कों का नुकसान हुआ है, फिर भी इस मामले में निष्पक्ष जाँच की जाएगी।