निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से आठवीं कक्षा तक मान्यता के लिए करें आवेदन

0
3

आदर्श हिमाचल ब्र्यूरो,

धर्मशाला। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा का अधिकार 2009 तथा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार हिमाचल प्रदेश नियम 2011 में निहित प्रावधानों के अनुसार पहली से आंठवीं कक्षा वाले सभी निजी विद्यालयों को हिमाचल प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। उन्होंने जिला कांगड़ा के सभी निजी प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालयों के प्रबन्धकों/मुख्याध्यापकों/प्रधानाचार्याें को सूचित किया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए मान्यता प्रक्रिया सम्बन्धी शैडयूल जारी कर दिया गया है। जिन निजि शिक्षण संस्थानों की मान्यता को  पांच वर्ष पूरे हो गये हैं उन्हें नई मान्यता प्राप्त करने के लिए कार्यालय में आवेदन करना होगा।

उन्होंने बताया कि सभी निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से आठवीं कक्षा तक मान्यता के लिए आवेदन 07 फरवरी, 2022 से 25 फरवरी, 2022 तक शिक्षा खण्डों के अनुसार निर्धारित दिनांक को ही आवेदन करना होगा और अन्य किसी दिनांक को आवेदन मान्य नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि पांचवी कक्षा तक के सभी निजी प्राथमिक विद्यालयों को अपने आवेदन सम्बन्धित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तथा पहली से आठवीं कक्षा वाले सभी निजी माध्यमिक/उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को अपने आवेदन उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में सम्पूर्ण दस्तावेजोें के साथ जमा करवाने होंगे। मान्यता प्राप्ति के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानकों को पूर्ण करना होगा। मान्यता प्राप्ति के बिना कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देगा अन्यथा छात्रों को होने वाली हानि व उसकी भरपाई के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।

उन्होंने बताया कि नई मान्यता में पहली से पांचवी तक पांच हजार रुपये, नई मान्यता पहली से आठवीं तक 10 हजार रुपये, नई मान्यता छठी से आठवीं(स्तरोन्नत) तक पांच हजार रुपये तथा मान्यता का नवीनीकरण पहली से आठवीं तक पांच सौ रुपये प्रतिवर्ष देय होंगे।

ब्लॉक वार आवेदन करने की तिथि इस प्रकार हैः-
उन्होंने बताया कि शिक्षा खंड इन्दौरा 07 फरवरी, 2022, फतेहपुर 08 फरवरी, 09 फरवरी नूरपुर कोटला, 10 फरवरी राजा का तालाब, ज्वाली, 11 फरवरी नगरोटा सूरियां, रैत, 14 फरवरी कांगड़ा, 15 फरवरी नगरोटा बगवां, 17 फरवरी, धर्मशाला, 18 फरवरी डाडासीबा, रक्कड़, 19 फरवरी भवारना, 21 फरवरी लम्बा गांव, थुरल, 22 फरवरी पंचरूखी, चढ़ियार, 23 फरवरी बैजनाथ, 24 फरवरी पालमपुर तथा 25 फरवरी को शिक्षा खंड देहरा अपने आवेदन उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

मान्यता प्रक्रिया सम्बन्धी विस्तृत जानकारी कार्यालय की बेवसाइट- पर उपलब्ध है।