आदर्श हिमाचल ब्यूरो
बद्दी। जिला पुलिस बद्दी की मासिक अपराध बैठक में पंजाब चुनाव को देखते हुए हिमाचल की लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए पुलिस कप्तान मोहित चावला ने आदेश जारी किए है।
उन्होंने कहा कि करीब पांच किलो मीटर के क्षेत्र पंजाब से जुड़ा हुआ है। जिससे जगह जगह नाके व गश्त बढाई गई है। 20 फरवरी को पंजाब में चुनाव है उसे देखते हुए यहं पर सख्ती बरती गई है। उन्हंोंने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए है कि यहां पर चौकसी बढ़ाए और वह स्वयं भी बीच बीच में इसकी जांच करेंगे।
उन्होनें कहा महिला थाने व साईबर सेल को बेहतर कार्य करने पर बधाई दी। महिला थाने के अच्छे काम से काफी बच्चियों व लड़कियों को उनके परिजनों से मिलवाया गया है। पुलिस को महिलाओं को प्रति जीरो टोलरेंस अपनाने को कहा गया।
एसपी मोहित चावला ने कहा कि जन सहयोग व पंचायत प्रतिनिधियों को लगातार पुलिस को सहयोग मिल रह है जिससे पुलिस बढिय़ा कार्य कर रही है। कोविड के दौरान लोगों को कोविड नियमंों का पालन करने को कहा है। जिन लोगों को बूस्टर के लिए समय हो गया है वह जरूर लगाए तथा सभी लोग मिल कर कोरोना को हरा सकते है।
उन्होंने कहा कि जिले के दूर दराज व जंगल में हो रहे अवैध शराब निर्माण को लेकर उन्होंने वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों से सहयोग की अपील की है। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कहीं पर कोई ऐसा काम होते देखे तो तुंरत पुलिस को सूचित करें।
इस मौके पर एएसपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी नवदीप सिंह, वीरी सिंह, बरोटीवाला के थाना प्रभारी मोहर सिंह, बद्दी के अतिरिक्त थाना प्रभारी अमरनाथ, नालागढ के थाना प्रभारी श्याम लाल, रामशहर के थाना प्रभारी रूपलाल कथानिया, महिला थाने से कृष्णा देवी, जोघों के हरजीत सिंह व दभोटा चौकी प्रभारी विजय कुमार उपस्थित रहे।