आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश के ठेकेदारों से काम ना रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
भारद्वाज ने आज संबंधित अधिकारियों से बात कर ठेकेदारों की समस्याओं का हल ढूँढने का प्रयास किया। भारद्वाज ने ठेकेदारों से अपील की कि प्रदेश में भारी बर्फबारी हुई है और समान्य जनजीवन बहाल करने में ठेकेदारों का अहम योगदान है। ऐसे में बर्फ हटाने के काम को ना रोका जाये।
उन्होंने ठेकेदार संघ से बातचीत कर कहा कि मुख्यमंत्री के शिमला आने के बाद ठेकेदारों को साथ लेकर उनसे बात की जाएगी और समस्या का हल शीघ्र निकाला जाएगा।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ठेकेदारों की समस्या को लेकर गंभीर है और इसका हल ढूँढने के किए प्रयासरत है।